मुख्यमंत्री ने केशकाल विधानसभा के निवासियों को दी 146 करोड़ 62 लाख रुपए के 171 विकास कार्यों की सौगात, 05.17 करोड़ रुपयों की लागत से 85 देवगुड़ियों के निर्माण हेतु किया भूमिपूजन एवं 15 देवगुड़ियों का किया लोकार्पण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केशकाल विधानसभा दौरे में आज टाटामारी में 146.62 करोड़ के 171 विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने टाटामारी में आयोजित समारोह में 40.94 करोड़ रुपए के 43 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 105.67 करोड़ रुपए के 128 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के 11.17 करोड़ के 01, आदिवासी विकास विभाग के 26.18 करोड़ के 03, कार्य जिला निर्माण समिति के 1.71 करोड़ का 1 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.12 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण एवं क्रेडा  के 37.27 करोड़ के 02 कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 31.34 करोड़ के 06 कार्यों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 17.46 करोड़ के 20 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 5.86 करोड़ के 85 कार्यों  का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने 05.17 करोड़ रुपयों के लागत के 85 देवगुड़ियों का भूमिपूजन एवं 15 देवगुड़ियों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सन्तराम नेताम सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!