जामकानी समाधान शिविर में मिले 64 आवेदन, 10 आवेदनों का किया गया शिविर में ही निराकरण
May 29, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, अम्बिकापुर
मैनपाट विकासखंड के दूरस्थ ग्राम जामकानी में विगत दिनों लगाये गए जन समाधान चौपाल में ग्रामीणों ने मांग और समस्या के 64 आवेदन दिए।इनमे से 10 आवेदनों को चौपाल में ही निराकरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सर्वाधिक 17 आवेदन मिले। इसके साथ ही राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, खाद्य, विद्युत,समाज कल्याण एव पुलिस विभाग से संबंधित आवेदन मिले थे। समाज कल्याण विभाग के क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 9 आवेदनों का चौपाल में ही निराकरण किया गया। इसी प्रकार लुण्ड्रा जनपद के ग्राम गेरसा ।के भी जन समाधान चौपाल का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार पूर्व आयोजित जन समाधान चौपाल में छूटे हुए गांवो में 25 मई से चौपाल लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।