गोड़ समाज नें पत्थलगांव में धूम-धाम से मनाया चतुर्थ वर्षगांठ, समाजिक चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

May 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर सर्व गोड़ समाज द्वारा किलकिला महादेव वर से कलश यात्रा  के साथ धुमधाम से किलकिलेश्वर शिव मंदिर प्रागण में श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर में कलश स्थापना किया गया। इसके पश्चात् पूजा, यज्ञ, हवन, विधि विधान से सम्पन्न कराया गया।

श्रीश्री 108 श्री कपिल दास बाजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक विधान सभा क्षेत्र लैंलुंगा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष रामपुकार सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव एव विशिष्ट अतिथि के एस. मण्डावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर, रामराज सिंह तहसीलदार पत्थलगांव, उमेश्वर तहसीलदार धरमजायगढ़ श्रीमती आरती सिंह जिला पंचायत सदस्य,  सुकृत सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष, यदुबाज सरपंच संघ अध्यक्ष पत्थलगांव, अनुशासन सिंह, महालक्ष्मी नारायण मंदिर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिदार, उपाध्यक्ष कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा समाज के विकास पर विभिन्न विषयों शिक्षा, संस्कृति, समाज के उत्थान पर विस्तृत चर्चा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष रामपुकार सिंह विधायक द्वारा गोड़ समाज के लिए उदयपुर क्षेत्र हेतु गोड़वाना समाजिक गौरव भवन निर्माण पर आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजिक चर्चा के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें समाज के नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं द्वारा हिस्सा लिया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों सें मगरपुर, उदयपुर, राट, एवं जश्पुर क्षेत्र से विभिन्न प्रबुद्ध बुद्धिजीवि एवं समाज के कार्यक्रर्ता बहादुर सिदार, चतुर सिंह मराबी, जगदीश सिंह, जगत, मुनु राम सिदार, अनन्त राम सिदार एवं सर्व गोड़ समाज उदयपुर क्षेत्र अध्यक्ष अमरजी व्यास, ग्रीस सिंह, नवयुवक साथी, नारायण सिदार, मनोज, जगत यदुभूषण सिंह, मन साय, जगत, संतोष सिदार, अमरजीत व्यास, हंस लाला, पोर्ते, वच्चन सिंह, प्रताप सिंह, मिथलेश नेताम, धनश्याम सिंह जगत, एवं समाज के समस्त नवायुवक साथी तथा उद्बोधन एवं मंच संचालन धरमपाल पोर्ते, मुन्ना राम सर्वे, विपिन सिदार तथा समाज के बहुतायत संख्या में माताएं, बहने एवं बच्चें शामिल थे।