हत्या का तीसरा फरार अपराधी हुआ गिरफ्तार, फरवरी 2022 में हुई थी वारदात

May 30, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पसान के रानी अटारी एसईसीएल खदान पास माह फरवरी 2022 में एक अज्ञात पुरुष का डेड-बॉडी जंगल में मिला था, जिसकी पहचान राधिका सिंह गौड़ निवासी सीपत पारा पिपरिया के रूप में हुआ था. जिसका शव का पोस्टमार्टम कराने पर मृतक का गला घोटकर हत्या करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान मृतक के साथियों सुखनाथ व सेमलाल तथा आधार सिंह के द्वारा कबाड़ चोरी में मिले रुपए के हिस्से बंटवारे की बात को लेकर विवाद होना तथा राधिका का गमछा से गला घोट कर हत्या कर जंगल में छिपाना पाया गया था.

जिस पर आरोपी सुखनाथ सिंह तथा सेम लाल गौड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, फरार आरोपी आधार सिंह अपना जगह बदल कर सूरजपुर बैकुंठपुर कोरिया जिला तरफ रह रहा था. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर द्वीवेदी के मार्गदर्शन में थाना पसान पुलिस द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी आधार सिंह की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. साइबर सेल की मदद से जिला कोरिया के थाना खंडगवा क्षेत्र के बचरा पौड़ी से फरार आरोपी आधार सिंह पिता मंगल सिंह जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी सीपत पारा पिपरिया को 29 मई 22 को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.