मंत्री डॉ.डहरिया के हाथों दिव्यांग साहू दंपति को मिला एक लाख रुपए का चेक

Advertisements
Advertisements

नगरीय प्रशासन मंत्री ने की खुशहाल जीवन की कामना

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, निःशक्तजन दंपति प्रदीप साहू और उनकी पत्नी श्रीमती सविता साहू को नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान मंत्री ने निःशक्तजन दंपति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन की कामना की। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले साहू दंपति ने मंत्री के हाथों राशि मिलने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि शासन द्वारा निःशक्तजनों के लिए प्रोत्साहित करने चलाई जा रही योजना का लाभ उनके जीवन स्तर को भी प्रभावित करेगी।

इस राशि से वे अपने स्वरोजगार से संबंधित कार्यों को बढ़ायेंगे। आरंग विकासखण्ड के ग्राम बैहार में रहने वाले साहू दंपति ने बताया कि उन्हें जब मालूम हुआ कि शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तो उन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। शासन द्वारा राशि स्वीकृत होने के बाद आज मंत्री के हाथों राशि मिली है। इस दौरान राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, कोमल साहू, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!