गुम बालिका/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाया गया विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान, आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 66 बालक/बालिकाओं को किया गया दस्तयाब

May 31, 2022 Off By Samdarshi News

अपहृत बालक/बालिकाओं को जम्मू काश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक एवं तेलंगाना टीम भेजकर दस्तयाब किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा सबसे ज्यादा दस्तयाब करने वाले थाना प्रभारियों को किया गया पुरूस्कृत

गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01 मई 22 से 30 मई 22 तक जिले में चलाया गया था आपरेशन मुस्कान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बच्चों की दस्तयाबी के लिए 26 टीमों का गठन किया गया था, प्रत्येक टीम का प्रभारी उप निरीक्षक  अथवा सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया था। टीम में एक प्रधान आरक्षक और एक-एक पुरुष और महिला आरक्षक को भी सम्मिलित किया गया था। इस प्रकार टीम में लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारी इस अभियान में लगे थे।

थाना जांजगीर द्वारा 08, हसौद 01, मुलमुला 03, मालखरौदा 03, जैजैपुर 04, सारागांव 01, नगरदा 01, बाराद्वार 04, अकलतरा 04, बलौदा 05, फगुरम 01, शिवरीनारायण 03, नवागढ़ 07, चौकी नैला 01, चौकी पंतोरा 01, सक्ती 08, चांपा 01, पामगढ़ 05, डभरा 04, बम्हनीडीह 01 कुल 66 अपहृत बालिका/बालिकाओं को बरामद किया गया।

सबसे ज्यादा दस्तयाबी थाना जांजगीर, थाना सक्ती एवं थाना नवागढ़ की टीम द्वारा की गई। इन थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद पुरूस्कार से भी पुरूस्कृत किया गया है।