केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा जिले भर में आयोजित करेगी सेवा कार्यक्रम, तैय्यारियों के लिए सन्ना, बगीचा एवं पंडरापाठ मण्डल की बैठक ली गई सन्ना भाजपा कार्यालय में

Advertisements
Advertisements

पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जिला संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन सिंह एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा हुए सम्मिलित

1 जून से 15 जून 2022 तक जिले में बूथ स्तर तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाने की दी गई जानकारी

सन्ना भाजपा कार्यालय में 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के सामने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा जिले भर में सेवा कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी संबंध में आज सन्ना भाजपा कार्यालय में बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जिला संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन सिंह एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा की उपस्थिति में सन्ना, बगीचा एवं पंडरापाठ मण्डल की बैठक आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि मोदी सरकार ने 8 सालों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिन्हें घर-घर तक पहुंचाना हर एक भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अनेक ऐसी कल्याणकारी योजनाएं इस सरकार की ओर से लाई गई है, जिससे हम यह कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है।

जिला संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग़रीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित हैं। इन 8 वर्षों में जहाँ एक ओर कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए, वहीं अंत्योदय की लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए, देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ।

आगे उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में शक्ति-केन्द्र कार्य विस्तार योजना की शक्ति-केन्द्र विस्तारकों से उनके द्वारा बूथों में किये गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी दिनों में संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि 1 जून से 15 जून 2022 तक जिले में बूथ स्तर तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने 1 जून से 15 जून के बीच किये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। बैठक को जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन सन्ना मण्डल के महामंत्री रामनारायण यादव ने एवं समापन सुरेन्द्र भगत ने किया। बैठक के बाद सन्ना भाजपा कार्यालय में 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के सामने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से  पूर्व जिला महामंत्री शंकर गुप्ता, डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा वरुण जैन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष केशव यादव, मंगल राम, हरिशंकर यादव, रामस्वरूप यादव, समीउल्लाह सिद्दीकी, अनिल जायसवाल, बलवंत गुप्ता, आशु राय, इलियास अंसारी,  रिशु केशरी, जितेंद्र ताम्रकार, चैतू राम, सुमित्रा बाई, शंकर बाबू, सुरेन्द्र राम, मनोज भगत, कुसुम बैरागी, सुन्दरमती बाई, सुशील राम, शिवचरण सिंह, देवलाल भगत, बैजनाथ राम, रामचरण यादव, आनंद यादव, महनू राम, सहित शक्ति-केन्द्र विस्तारक, सायबर विस्तारक सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!