सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा चुरायी गयी राशि को किया गया बरामद

May 31, 2022 Off By Samdarshi News

थाना सारागांव में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/22 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध

थाना सारागांव पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उमाशंकर सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी देवरी द्वारा दिनांक 30.05.22 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था  कि मेरे घर में एक महिला एवं पुरूष चोरी करने घुसे हैं, जिसकी सूचना मिलने पर घर जाकर देखा तो एक महिला तथा एक पुरुष घर अंदर कमरे में रखे अलमारी के पास खड़े थे और अलमारी के पास रखा 2000/- नकदी रकम नहीं था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 80/22 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रेल्वे स्टेशन देवरी के पास घेराबंदी कर संदेही राजकुमार इनचुरकर एवं गुड़िया पासवान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर रायगढ से आकर रेल्वे स्टेशन सारागांव में उतर कर रात्रि में खेत तरफ छुपकर दोनों रात्रि करीबन 3:30 बजे गांव के अंदर चोरी करने के लिए घुसे थे। एक घर के दरवाजे में ताला नहीं लगने से घर के अंदर घुसकर देखने पर कोई व्यक्ति घर में नहीं होने से घर के अंदर घुसकर चोरी करना बताया गया।

उक्त दोनों आरोपी प्रार्थी के घर से 2000/- रूपये को चोरी कर घर से निकल रहे थे तब गांव वाले दोनों को घेर लिए थे, जिनको चकमा देकर वहां से भाग गए और देवरी रेलवे स्टेशन के चोरी किये 2000/- रूपये को आपस में 1000/- 1000/- रूपये बंटवारा किये।

आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जों से नकदी रकम 2000/- रूपये को जप्त कर  आरोपी राजकुमार इनचुरकर उम्र 35 वर्ष निवासी भीम नगर बोबरा जिला गोंदिया महाराष्ट्र एवं गुड़िया पासवान उम्र 32 वर्ष निवासी नयाकुसुड़ा बस्ती जिला धनबाद झारखण्ड को दिनांक 30 मई 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सुरेश धु्रव, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, सहेत्तर पाटल, आरक्षक अश्वनी राठौर, कैलाश चंद्रा, आरक्षक आशुतोष एवं महिला आरक्षक हेमलता राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।