अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस : नशा से मुक्त हुए व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

May 31, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस 31 मई पर आज धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जनचेतना विकसित करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के अनुपम गार्डन में जन जागरूकता आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नशा से मुक्त हुए व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र, शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने पर बधाई दिया गया। कार्यक्रम में नशा से दूर रहने एवं रायपुर शहर को नशामुक्त कराने की शपथ दिलाई गई ।

कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम श्री प्रमोद दुबे, रिटार्यड कर्नल पांडे, प्रजापति ब्रम्हकुमारी दीदी रश्मि एवं सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग श्री एम. एल. पाण्डेय भी शामिल हुए । इन अतिथियों ने तम्बाकू और तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में हो रहे गंभीर व्याधियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नशापान के प्रवृत्ति के विरुद्ध व्यापक जनचेतना विकसित करने हेतु जनसामान्य से आग्रह किया।

कार्यक्रम में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को ऑनलाईन परिचय पत्र भी वितरित किया गया ।  कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी अशासकीय संस्था संगी मितान सेवा संस्थान, (मनोपचार केन्द्र), शुद्धि नशामुक्ति केन्द्र एवं अवतार नशामुक्ति केन्द्र की नशामुक्ति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  कार्यक्रम के अंत मे संयुक्त संचालक समाज कल्याण रायपुर श्री भूपेन्द्र पाण्डे प्रभारी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।