प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को हो रहा समग्र विकास : प्रहलाद पटेल
May 31, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सफलता पूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 31 मई को आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय जल शक्ति तथा खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल शामिल हुए। सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के दस करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ की राशि जारी किया गया। यह केन्द्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास ये नारा लेकर केंद्र सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही हैं।
केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान की सरकार है साथ प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल के लिए जल जीवन मिशन और कृषि के क्षेत्र में किसानों के सम्मान के लिए सम्मान निधि के साथ हर वर्ग के लिए कार्य किया हैं। जिसका लाभ आज आमजन मानस को मिल रहा है। कोरोना जैसे महामारी में मुफ्त अनाज और मुफ्त वैक्सीन देकर केन्द्र सरकार ने अपनी प्रतिब्धता दिखाई है ये 8 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित किया जाता है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिलाध्यक्ष ग्रामीण बाबी कश्यप, अशोक पांडे, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास, प्रह्लाद रजक, बेदराम मनहरे, कैलाश नारंग, नरेंद्र ठाकुर शामिल हुए।