पारिवारिक विवाद में महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

May 31, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध चौकी पंतोरा थाना बलौदा में अप. क्र. 159/22 धारा 456,294,323,506 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थियां साघिन बाई केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने बहन के पुत्र संतोष केंवट को गोदनामा ली है जिसकी शादी गुमिया में हुई है। बेटा एवं बहु के मध्य पारिवारिक विवाद होने से इसके पुत्र के आला रामलाल केंवट द्वारा दिनांक 08.04.22 को रात्रि में प्रार्थियां के घर में घुसकर प्रार्थिया  के साथ मारपीट किया है।

प्रार्थियां की रिपोर्ट पर चौकी पंतोरा में  अप. क्र. 159/22 धारा 456, 294, 323, 506 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी घटना दिनांक से फरार था जो दिनांक 30.05.22 को उसके घर आने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी पंतोरा द्वारा उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटनाकारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 30.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि कामिल हक, सउनि अफसर हुसैन, आर. शशीकांत कश्यप, सिदार सिंह पैकरा, माधव उजीर एवं संत कुमार कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।