असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी भेजे गए जेल

Advertisements
Advertisements

थाना अकलतरा की पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से लगभग 7 लाख 50 हजार के कीमती जेवर, नगदी रकम 49 हजार रूपये व चोरी की मोटर सायकिल बरामद करने के साथ किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31 मई 2022 को प्रार्थी संतोष भारद्वाज निवासी अमरताल ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 मई 2022 को मोटर सायकिल क्रमांक सी.जी 06 जी.एच. 5325 मे सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति पिकप वाहन बेचने के लिए मेरे पास आये और 2 लाख 20 हजार रूपये मे पिकप वाहन का सौदा करने के बाद पिकप वाहन देखने के लिए बोलने पर आरोपियों द्वारा वाहन बिलासपुर में है साथ में चलो दिखा देते हैं बोलने पर प्रार्थी अपने वाहन में एवं आरोपीगण अपने वाहन में बिलासपुर के लिए निकले। रास्ते में करीब 01:30 बजे तरौद फोरलेन के पास प्रार्थी के रूकने पर आरोपीगण प्रार्थी के कब्जे से काला बैग में रखे 49,000/- हजार रूपये एवं 08 नग सोने का लाकेट करीबन 01 तोला कीमती 30,000/- रूपये लेकर अपने मोटर सायकिल क्रमांक सी.जी. 06 जी.एच. 5325 से बिलासपुर की ओर भाग गया।

प्रार्थी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना अकलतरा में दर्ज कराने पर मामले के आरोपी की पतासाजी हेतु 04 टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मामले के प्रार्थी से घटना के बारे में पूर्ण कांउसलिंग, घटनास्थल के एवं घटनास्थल से निकलने वाले रास्तो में लगे आसपास सी.सी.टीव्ही कैमरा से आरोपी मोटर सायकिल की तस्दीक कर मोटर सायकिल मालिक की जानकारी ली गई, वाहन ग्राम तिलकनगर थाना झगरेनडीह जिला महासमुंद छ.ग. का होना ज्ञात होने पर टीम को रवाना किया गया। वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर वाहन वर्ष 2018 में ग्राम अकलतरा, पेास्ट परसवानी थाना सांकरा जिला महासमुंद के जीवन लाल निषाद को बेचना बताया। जिस पर जीवन लाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गाड़ी ओडिसा बॉर्डर ग्राम धाबा थाना झारबन जिला बगरढ के ढाबा से दिनांक 31 दिसंबर 2021 के देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसकी जांच में गाड़ी के चोरी होने की बात सत्य पायी गई। दूसरे टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टीव्ही कैमरा चेक किया गया। जिसमें आरोपीगण मोटर सायकिल में सवार होकर बिलासपुर की ओर जाते दिखे।

विवेचना के दौरान क्षेत्र के मुखबीर को घटना की जानकारी देकर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु तैनात किया गया जो जानकारी मिली की ग्राम चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग निवासी सागर राठौर अपने साथी के साथ कुछ दिन पहले जिला जांजगीर-चाम्पा आया था और बहुत खर्च कर रहा था। सूचना तस्दीक हेतु स्मॉल टीम तैयार कर चरौदा भेजकर तलब कर कडाई से पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 24 मई 2022 को दिसम्बर वर्ष 2021 में ओडिसा से चोरी किये मोटर सायकिल में अपने साथी हीरा यादव निवासी चरौदा को साथ लेकर जिला जांजगीर-चाम्पा के जांजगीर में दिनांक 15 मई 2022 को एक प्लास्टिक दुकान में जाकर दुकानदार को नमुना के तौर पर एक टुकडा असली सोना दिखाकर नकली सोना का माल देकर 2 लाख 50 हजार रूपये ठगी करना बताया इसके बाद दिनांक 24-26 मई 2022 तक अकलतरा में उठाईगिरी की घटना करना तथा ट्रेन से रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से दुर्ग जाते समय रात्रि में रेल यात्रियों के बैग से सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताया एव चेारी के जेवर व रकम अपने घर चरौदा थाना भिलाई 3 में रखना बताया, जिसपर आरोपी की निशानदेही में जेवर एवं नगदी रकम बरामद किया गया।

आरोपीगण सागर राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग एवं हीरा लाल यादव  उम्र 28 वर्ष चरौदा थाना भिलाई 3 जिलादुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमती 7 लाख 50 रूपये एवं नगदी रकम 49 हजार, मोटर सायकिल सीजी 06 जीएच 5325 कीमती 25000/- थाना अकलतरा की जुमला कीमती 8 लाख 25 हजार रूपये। आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक गजालाल चन्द्राकर, उपनिरीक्षक सनत मात्रे, सहायक उपनिरीक्षक विजय शर्मा, नजीर हुसैन, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, प्रधान आरक्षक अलोक शर्मा, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, वीरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, भुवनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!