कांग्रेस के गुंडाराज में विधायक बैंक कर्मियों और कार्यकर्ता आईपीएस को पीट रहे, छत्तीसगढ़ में कानून का राज खत्म : केदार कश्यप

कांग्रेस के गुंडाराज में विधायक बैंक कर्मियों और कार्यकर्ता आईपीएस को पीट रहे, छत्तीसगढ़ में कानून का राज खत्म : केदार कश्यप

May 2, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस नेता सुशील मौर्य द्वारा थाने में आईपीएस अधिकारी सीएसपी विकास कुमार के साथ हाथापाई और उसके बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा आईपीएस अधिकारी पर ही माफी मांगने का दबाव बनाने का हवाला देते हुए कहा है कि भूपेश बघेल के राज में कानून व्यवस्था का यह हाल है कि कांग्रेस के विधायक बैंक कर्मचारियों को पीट रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता कानून के रखवाले पुलिस अफसरों को थाने में घुसकर पीट रहे हैं। यह लोकतंत्र का कानून का राज है या कांग्रेस का आतंकराज!

प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गुंडाराज चला रही है। ये कांग्रेस के गुंडे जब सरकारी सेवकों और भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों पर बेझिझक हाथ उठा रहे हैं तो समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन्हें गुंडागर्दी की खुली छूट दे रखी है।

प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जब सरगुजा में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने बैंक कर्मचारियों को पीटा तो मुख्यमंत्री की गैरजिम्मेदाराना प्रतिक्रिया आई कि आपस का मामला है। अब बस्तर संभाग मुख्यालय में कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने आईपीएस विकास कुमार से थाने में घुसकर मारपीट की है तो क्या मुख्यमंत्री अब इसे भी आपसी मामला बताएंगे।

प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जंगलराज में आम जनता पहले ही असुरक्षित थी अब तो पुलिस को भी पीटा जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने के पहले ही दिन से कांग्रेस के लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ की जनता दहशत में है।