कलेक्टर ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा में राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित : जीवन में मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करें – कलेक्टर

June 1, 2022 Off By Samdarshi News

कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता

बच्चों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को दी हार्दिक बधाई

ग्रामीण परिवेश में अध्ययन कर रहें सैकड़ों बच्चों को मिलेगी प्रेरणा

बच्चों की पढ़ाई के लिए कैरियर गाईडेंस, विशेष कॉउंसलिंग एवं किताबें देने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा में राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने प्रेरक मार्गदर्शन में प्रख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर के रश्मिरथी की कविता का स्मरण करते हुए कहा कि नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में, अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुंज कानन में। समझे कौन रहस्य, प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल, गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित अभिभावक जो साधारण किसान हैं। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में अपने बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। आने वाले समय में और मेहनत करें, मेहनत के फल से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। समाज में कार्य का महत्व होता है। जो भी कार्य करें लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा से करें तो जीवन में संतुष्टि का भाव होगा। चाहे डॉक्टर बने या इंजीनियर या वैज्ञानिक लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी ऊर्जा, उत्साह एवं तत्परता बनाए रखनी होगी। ऐसा कार्य करें कि देश एवं समाज के लिए उदाहरण बन जाएं।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे उन सैकड़ों बच्चों को आप सभी को देखकर पढऩे का संदेश मिलेगा। हीरे की आभा कम नहीं हो सकती। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त करें। अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें। उन्होंने सुप्रसिद्ध कवि राबर्ड फ्रॉस्ट की कविता की पंक्तियों से प्रेरणा देते हुए कहा सोने से पहले मीलों दूर चलना है… उन्होंने कहा कि राज्य शासन एवं प्रशासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चे को कोचिंग या पढ़ाई के लिए मदद हेतु आश्वस्त किया। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के लिए कैरियर गाईडेंस, विशेष कॉउंसलिंग एवं किताबें देने के निर्देश दिए। बच्चों ने कलेक्टर से अपने भविष्य एवं कैरियर से संबंधित बाते साझा की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कम समय में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसका यह सुखद परिणाम मिला है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री दीपक ठाकुर एवं प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी, शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कक्षा दसवीं में प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल खैरझिटी की कुमारी दामनी वर्मा को सम्मानित किया। कक्षा दसवीं में प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान एवं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल झिथराटोला के कृष कुमार, प्रदेश में सातवां स्थान एवं जिले में तृतीय स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल चिखली की कुमारी शीतल, प्रदेश में नवां स्थान एवं जिले में चौथा स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल ढोढा गंडई के डोंगेश्वर साहू, प्रदेश में नवां स्थान एवं जिले में चौथा स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल अर्जुनी की कुमारी वैशाली साहू, प्रदेश में नवां स्थान एवं जिले में चौथा स्थान प्राप्त वेसलियन हिन्दी माध्यम हाईस्कूल की कुमारी मुस्कान गजभिये, जिले में पांचवा स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल अर्जुनी की कुमारी पल्लवी साहू, जिले में छठवां स्थान प्राप्त संस्कार हाई स्कूल अंबागढ़ चौकी की कुमारी खुशबु साहू, जिले में सातवां स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल डिलापहरी की कुमारी लक्ष्मी छाया वर्मा,  जिले में आठवां स्थान प्राप्त संस्कार हाई स्कूल अंबागढ़ चौकी के मयंक कुमार परतेती, जिले में नवां स्थान प्राप्त शासकीय हाई स्कूल बागरेकसा की कुमारी हुमेश्वरी,  जिले में नवां स्थान प्राप्त सरस्वती हाई स्कूल राजनांदगांव की कुमारी दिव्या देवांगन,  जिले में दसवां स्थान प्राप्त वेसलियन हिन्दी माध्यम हाई स्कूल के मयंक कुमार देवांगन को सम्मानित किया।

कक्षा बारहवीं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साल्हेकला की कुमारी अंजु, द्वितीय स्थान प्राप्त गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की कुमारी महक अग्रवाल, तृतीय स्थान प्राप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ढारा की कुमारी आशा सेन, तृतीय स्थान प्राप्त अवंती पब्लिक स्कूल खैरागढ़ की कुमारी मधु, चौथा स्थान प्राप्त संस्कार हाईस्कूल अंबागढ़ चौकी के डुमेश्वर पटेल,  चौथा स्थान प्राप्त सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव की कुमारी कशिश साहू, पांचवा स्थान प्राप्त सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव की कुमारी साक्षी यादव, पांचवा स्थान प्राप्त गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की कुमारी मुस्कान मेघानी, छठवां स्थान प्राप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा बखत की कुमारी वैष्णवी साहू, छठवां स्थान प्राप्त वेसलियन हिन्दी माध्यम हाई स्कूल के ओमेश्वरम यादव, सातवां स्थान प्राप्त वेसलियन हिन्दी माध्यम हाई स्कूल की कुमारी बरखा महोबिया, आठवां स्थान प्राप्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव की कुमारी आंचल तिवारी,  नवां स्थान प्राप्त गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की कुमारी पल्लवी साहू, नवां स्थान प्राप्त वेसलियन हिन्दी माध्यम हाई स्कूल की कुमारी लता रवानी, दसवां स्थान प्राप्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुईखदान के गोपाल वर्मा को सम्मानित किया गया।