पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त की राशि किसानों के खाते में हुई जमा – सांसद गोमती साय

किसान सम्मान निधि की 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में सीधे जमा की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ के तत्वावधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की केन्द्र में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गरीब कल्याण सम्मेलन हिमाचल का सीधा प्रसारण किया गया। रायगढ़ में आयोजित प्रसारण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय गरीब कल्याण योजना रायगढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ बैठकर देखी एवं सुनी।

सांसद श्रीमती साय ने कहा कि वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त के माध्यम से 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में सीधे जमा की गई। यह किसानों के प्रगति की दिशा में एक और सार्थक पहल है। किसान सम्मान निधि से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। सांसद गोमती साय ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग के अधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता, किसान, महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!