राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष से कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चर्चा की

September 24, 2021 Off By Samdarshi News

जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के आधार एवं महत्तवपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भगवान लाल साहनी से आज यहां सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने मिलकर चर्चा की।

श्री साहनी ने अधिकारियों से जानकारी ली कि जिले में किस आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। क्रीमी लेयर तथा नॉन क्रीमी लेयर के आधार क्या हैं तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती सहित अन्य लाभ के लिए पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र किस आधार पर बनाए जाते हैं। जिला अधिकारियों ने उन्हें प्रमाण पत्र बनाए जाने के चेक लिस्ट सहित राज्य शासन के महत्तवपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया। इस अवसर पर आयोग के सलाहकार श्री राजेश कुमार एवं श्री आनंद कुमार सहित संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पांडे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।