मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी लाला अमरनाथ पिता स्व. गजपाल गाडा हुआ गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
June 2, 2022आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/ 2022 धारा 295 भादवि पंजीबद्ध
कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद राम भारिया पिता स्व. सुखरूराम भारिया उम्र 60 वर्ष सा. छुरीखुर्द थाना कटघोरा जिला कोरबा के द्वारा कि 30-35 वर्षो पूर्व से ग्राम छुरीखुर्द के निमाउ तरिहा एवं कदम चुवा पीपल झाड़ के नीचे चबुतरा में स्थापित शिवलिंग नंदी बैल का पूजापाठ व कृषि काम करता हूँ तथा गांव वाले भी सार्वजनिक रूप से आस्था के साथ पूजा-पाठ करते हैं. दिनांक 31 मई 2022 को मैं सुबह शाम उक्त दोनों जगह में स्थापित शिवलिंग नंदी बैल मूर्ति का पूजा पाठ किया था, कि दिनांक 01 जून 2022 को सुबह 07:00 बजे रोज की तरह घर से पूजा-पाठ करने पहले निमाउ तरिहा शिवलिंग चबुतरा के पास पहुंचा देखा तो शिवलिंग नंदी बैल दोनो को तोड़-फोड़ कर खण्डित कर दिये थे तथा कदम चुवा पीपल झाड़ के नीचे शिवलिंग में पूजा करने गया देखा तो वहाँ भी शिवलिंग नंदी बैल दोनो को तोड फोड कर खण्डित कर दिया था तथा धरसा कुंआ व करमी झोरखा पीपल झाड़ के नीचे चबुतरा में स्थापित शिवलिंग नंदी बैल को जाकर देखा वहाँ का भी शिवलिंग नंदी बैल टूटा हुआ खण्डित व बिखरा पड़ा हुआ मिला. देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे उपासना स्थान में पवित्र मानी गई शिवलिंग व नंदी बैल को नुकसान कर नष्ट कर अपवित्र कर हमारे धर्म का जानते हुये तोड फोड कर अपमान किया है, मुझे काफी दुख लगने से गांव जाकर सरपंच पति प्रमोद भारिया, कोटवार घनश्याम लाल व गांव के प्रमुख लोगो को घटना से अवगत कराया।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराज पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन के दौरान विवेचना दौरान जरिये मुखवीर सूचना मिला कि गांव का लाला अमरनाथ पिता स्व. गजपाल गाडा उम्र 28 वर्ष को दिनांक 01 जून 2022 के रात्रि करीब 01:35 बजे घटना स्थल के आसपास गाली-गलौच करने का आवाज सुना गया कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही पर लाला अमरनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो घटना दिनांक को जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।