यातायात पुलिस के द्वारा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की जा रही लगातार कार्यवाही, वाहन चालकों से कुल 40,600 रूपये वसूल किया गया समन शुल्क
June 2, 2022यातायात पुलिस के द्वारा विगत 2 दिनों में कुल 119 मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत की गई चालानी कार्यवाही
सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों पर भी लगातार की जा रहीं है कार्यवाही
3 वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान तीन सवारी बैठकर चलने वाले 35 वाहनों पर 7800/- , नो पार्किग में खड़ी 36 वाहनों पर 10800/-, बिना हेलमेट चलने वाले 04 वाहन चालकों पर 2000/-, बिना लायसेंस वाहन चालान के 03 वाहनों पर 3600/-, कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।
शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया, नो पार्किग, आम रास्ते में वाहन खड़ी न करने हेतु समझाईश भी दिया गया.