अवैध कबाड़ लोहे का परिवहन करते छोटा हाथी वाहन के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

पाली पुलिस ने की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि थाना क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाएं एवं चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें. इसी तारतम्य में आज दिनांक 3 जून 2022 को पाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की एक छोटा हाथी में लोहे का कबाढ़ समान लोहे का राड छोटा-बड़ा लेकर जा रहे है, जिसकी मुखबीर सूचना पर से हालत वरीष्ठ अधिकारीयों को अवगत करा कर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर डोंगा नाला रोड मे घेरा बंदी किया. थोड़े देर मे एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 1978 आता दिखा, जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम नियाज़ खान पिता डी एम सुद्दीन उम्र 39 वर्ष निवासी झलमला थाना सीपत बिलासपुर का रहने वाला बताया. जिसे गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन मे लोहे का रॉड सरिया आदि काबाड़ आदि करीब 1 क्विंटल लोड होना पाया, वाहन चालक  को मौक़े पर कागजात पेश करने धारा 91 सीआरपीसी  का नोटिस दिया जो लोड माल लोहा कबाड़ आदि के संबंध में बिल कागजात दस्तावेज नहीं होना बताया. की गई पूछताछ पर आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी से वाहन छोटा हाथी मैं लोड लोहा कबाड़ सरिया आदि को आरोपी द्वारा पेश करने पर मौके पर जप्त किया गया. आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने से धारा 41(1-4) सीआरपीसी /379 भादवि  के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया l  समस्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हीरावन शुरते, आरक्षक शैलेंद्र तवर, राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका तथा योगदान रहा.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!