पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग : लंबित अपराध, चालान, शिकायत एवं मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

June 4, 2022 Off By Samdarshi News

महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के दिए विशेष निर्देश

वर्षा ऋतु में नदी नालों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर पूर्व तैयारी रखने दिए सुझाव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराध, चालान, शिकायत एवं मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए,  साथ ही वर्षा ऋतु में छोटे-मोटे नदी नालों में जलभराव की स्थिति एवं डुबान क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने, राहत एवं बचाव हेतु पूर्व कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया.

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संभावित दौरे के दौरान जिले में शांति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,  नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू,  नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के साथ सभी थाना चौकी के प्रभारी उपस्थित थे।