मवेशी चोरी करने वाले दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 1,42,000/- रूपये कीमत के 15 नग मवेशी किये गये बरामद
June 4, 2022आरोपियों के विरूद्ध थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध
थाना बाराद्वार द्वारा मामले में फरार आरोपी की पता तलाश जारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनबोध यादव उम्र 48 वर्ष निवासी किरारी द्वारा थाना बाराद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनाँक 03 जून 22 को अज्ञात व्यक्ति हमारे गांव के मवेशियों को हांकते हुए ग्राम भुरसीडीह की तरफ ले जा रहे थे, पास में जाकर देखने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 नग मवेशियों को ले जा रहे थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पहुंचकर संदेही शिवलाल यादव एवं लक्ष्मण यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। संदेहियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त मवेशियों को चोरी करना स्वीकार करने पर उनके निशानदेही पर उनके कब्जे से कुल 15 नग मवेशी कीमती 1,42,000/- रूपये एवं एक नग मोटर सायकल को जप्त किया गया।
आरोपीगण शिवलाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बस्ती बाराद्वार, लक्ष्मण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी छपोरा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 3 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रणजीत सिंह कंवर, सहायक उप निरीक्षक अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, दामोदर जायसवाल, आरक्षक बुद्धेश्वर पटेल, गौर सिंह कंवर, घनश्याम यादव, सैनिक भीम राठौर एवं राजेश कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।