प्रगतिशील किसान उत्तम ठाकुर ने फलों की कृषि से समृद्धि की दिशा में बढ़ाए कदम

September 25, 2021 Off By Samdarshi News

बाग में लगाएं हैं केले की जी-9 वेरायटी और थाई पिंक अमरूद, शासन की ओर से मिली 1 लाख रूपए की अनुदान राशि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलदाह में प्रगतिशील किसान श्री उत्तम ठाकुर के बाग केला और थाई पिंक अमरूद से लदे हुए हैं। उन्होंने फलों की कृषि से समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। फलों की खेती के लिए उनका रूझान अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है। किसान श्री उत्तम ठाकुर ने 2 हेक्टेयर में मल्चिंग विधि से केला जी-9 वेरायटी लगाई है। शासन की ओर से उन्हें राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 1 लाख रूपए की अनुदान राशि मिली है।

किसान श्री उत्तम ने 20 एकड़ में थाई पिंक अमरूद की वेरायटी लगाई है और फस्र्ट फ्रुटिंग ले चुके हैं। उन्होंने लगभग 20 एकड़ में सीताफल की एनएमके-1 वेरायटी लगाई है। उन्होंने फलों का रकबा का बढ़ा लिया है। उन्होंने मल्चिंग विधि से खीरा भी लगाया है और पहली फसल ले चुके हैं। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए खेती की है जिससे उन्हें फायदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि वे अन्य राज्यों में भी फल निर्यात कर रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर भी मार्केट में उनके फलों की मांग है।