चौकी चैतमा अंतर्गत ग्राम इरफ बस्ती में लगा चलित थाना, दी गई कानून की जानकारी
June 5, 2022अपराधों से बचाव के लिए किया गया जागरूक
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को थाना पाली पुलिस सहायता केंद्र चैतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईरफ बस्ती में चलित थाना का आयोजन चलित थाना जिला कोरबा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच, पंच ग्राम के महिला पुरुष करीब 40 से 50 की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए.
जिन्हें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव व रोकथाम, सोना-चांदी चमकाने की आड़ में भोले-भाले मासूमों को ठगी का शिकार बनाने के संबंध में, फेरी बेचने की आड़ में अपराधिक गतिविधियों की रेकी करने के संबंध में एवं रोकथाम की जानकारी, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, बैंक फ्रॉड के संबंध में सहज एवं सुगम भाषा का प्रयोग करते हुए समझाईश दी गई। एवं किसी प्रकार से समस्या होने पर लिखित मौखिक शिकायत की जानकारी ली गई, जो किसी प्रकार से शिकायत ना होना बताया गया। पुलिस सहायता केंद्र चैतमा एएसआई पुरुषोत्तम सिंह उईके, आरक्षक नरेश यादव, आरक्षक प्रवचन सिंग कंवर उपस्थित रहे।