सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत ”विश्वास कार्यक्रम“ का हुआ आयोजन, आम नागरिकों को मानव तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, सायबर अपराध, टोनही प्रताड़ना के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

जिले के समस्त थाना व चौकी के 21 ग्रामों में संबंधित अनुविभाग के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारी की उपस्थिति में चलित थाना व जनचौपाल का किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार ”रूरल पुलिसिंग“ बढ़ाये जाने की आवश्यकता के मद्देनजर थाना व चौकी के ग्रामों में जाकर स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर गांव की समस्या, विवाद एवं शिकायतों के संबंध में जानकारी लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास करना अत्यंत आवश्यक हैै।

इसी तारतम्य में आम जनता एवं पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से स्थापित करने के उद्देष्य से विश्वास कार्यक्रम दिनांक 07.11.2021 को ग्राम सुलेसा थाना बगीचा में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं जशपुर विधायक विनय भगत की उपस्थिति में आयोजित की गई।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मानव-तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताड़ना के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया। साथ ही लॉटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विश्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे। जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंश, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईस दिया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

इसके अतिरिक्त दिनांक 07.11.2021 को जशपुर जिले के सभी 21 थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम- अंबाकछार, लोटापानी, कस्तुरा, साहीडांड़, टांगरडीह, पाकरगांव, मयूरनाचा, पुराईनबंध, बरटोली, कवई, हराईपाठ, कांपा, कांची, भेलवां, केसरा, पोरतेंगा, हल्दीमुंडा, घोघर, किनकेल में ग्राम चौपाल/चलित थाना लगाकर जनसमूह को मानव-तस्करी, पशु तस्करी, एटीएम फ्रॉड, मोटर व्हीकल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताड़ना एवं अवैध शराब के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया। ग्राम चौपाल/चलित थाना में ग्राम सरपंच, पंच, ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीणजन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। पुलिस एवं आम जन में एक-दूसरे के प्रति विष्वास एवं सहयोग की भावना में वृद्धि हुई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!