नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में स्वर्णिम आठ वर्ष पूर्ण होने पर युवा प्रतिभाओं के सम्मान में आज आयोजित होगा कार्यक्रम

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में स्वर्णिम आठ वर्ष पूर्ण होने पर युवा प्रतिभाओं के सम्मान में आज आयोजित होगा कार्यक्रम

June 6, 2022 Off By Samdarshi News

भारतीय जनता पार्टी के पांच प्रकोष्ठ करेंगे प्रतिभावान युवाओं का सम्मान,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम आठ वर्ष के कार्यकाल जो कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित है,  आज दिनांक 6 जून को भारतीय जनता पार्टी के पांच प्रकोष्ठ क्रमशः सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ व्यावसायी प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है।

जिसमें आज रायपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के ऐसे युवा जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में, उद्योग, व्यापार सांस्कृतिक, शिक्षा, खेल इत्यादि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, आज उनका सम्मान किया जाना है, जिसमें अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,  रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में होटल वेंकटेश इंटरनेशनल फूल चौक में संपन्न होगा। जिस कार्यक्रम में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश से संयोजक लाभ चंद बाफना, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बिसेसर पटेल, एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश से संयोजक एवं फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा, जिसमें जिन प्रतिभावान युवाओं का सम्मान होना है उनकी सूची इस प्रकार है

कला संस्कृति – 1.ऐश्वर्या राज भाकुनी(बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज चौहान फेम) 2. अनिकृति चौहान ( छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार) 3. आरु साहू (छत्तीसगढ़ी लोक गायिका) 4. शिवा मानिकपुरी(रंगोली में वर्ल्ड रिकॉर्ड) 5. मोनिका वर्मा (गायिका) 6. तोषान्त कुमार लोधी (गायक) 7. अल्बर्ट श्रीवास्तव(फाइन आर्ट) 8. शैलजा बख्शी(लिटरेचर में वर्ल्ड रिकॉर्ड) 9. दिव्यांशी शर्मा (कत्थक) 10. मिश्का सरदार (आर्टिस्ट)

आर्थिक क्षेत्र – 1.संदीप धमेजनी, एक्सपोर्टर 2. राहुल अग्रवाल, कॉन्टेक्टर

शिक्षा क्षेत्र – 1. श्रद्धा शुक्ला (आईएएस) 2 .प्रतीक अग्रवाल (आईपीएस) 3. अविरल शुभम दुबे 4. श्रेया पांडे 12 वी प्रावीण्य 5. संजना वर्मा 12 वी प्रावीण्य 6. एकांत प्रधान 12 वी प्रावीण्य 7. मीनाक्षी प्रधान 10 वी प्रावीण्य 8. विवेक देवांगन 10 वी प्रावीण्य 9. अपूर्वा सिंग ( पत्रकारिता) का सम्मान होना है।