विश्व पर्यावरण दिवस पर जशपुर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
June 6, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में विधिक सेवा गतिविधियों के अंतर्गत स्टेट प्लान ऑफ एक्शन 2022-23 के क्रियान्वयन के संबंध में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव महेश कुमार राज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर डमरूधर चौहान एवं न्यायिक कर्मचारीगण जार्ज कुजूर, संजय कुमार चौबे, समीर भगत, गोपेश सिंह नाजीर, राकेश पाण्डेय, सबीर अहमद, मदन बरेठ, प्रितम कुजूर, सीता राम, सिन्धु साय पैकरा, सुकेत राय, मनोहर, फिरन राम, निरन्तर कुजूर तथा अधिवक्तागण राधेश्याम गुप्ता, सुश्री सगीरा बानो, श्रीमती उमा सिन्हा, विजय कुमार यादव, सत्यप्रकाश तिवारी, सुदेश कुमार गुप्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिसमें विभिन्न प्रकारण के फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। महेश कुमार राज ने इस संबंध में सभी से आग्रह किया कि वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है, बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातारण अशुद्ध होते जा रहा है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकूल बनाने के संकल्प का दिन है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा सदस्यण उपस्थित होकर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण दिवस मनाया गया।