भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ईपीजीपी बैच 1 और 2 का परिसर में सम्पन्न हुआ विदाई कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने ईपीजीपी बैच 1 के लिए 23-28 मई, 2022 तक और बैच 2 के लिए 30 मई से 3 जून, 2022 तक कैंपस इमर्शन आयोजित किया। यह कार्यक्रम उद्योग जगत की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने सहित अकादमिक अनुशासन पर जोर देता है। छात्रों के पहले बैच में एमवे इंडिया लिमिटेड, एपीसी हेल्थ केयर, इंडियन एयर फोर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अमेरिकन एक्सप्रेस, बीपीसीएल, टाटा स्टील, सैप लैब्स, बैंक ऑफ अमेरिका, नोकिया जैसे प्रतिष्ठित और विविध संगठनों के अधिकारी शामिल हैं।

दूसरे बैच में प्रतिष्ठित और विविध संगठनों जैसे ओरेकल, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, अमेज़ॅन, इंडिया मार्ट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, इंडियन ओवरसीज बैंक, कोल इंडिया लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, डेलॉइट टौच, तोहमत्सू एलएलपी, डेल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अधिकारी शामिल हैं।

परिसर में इमर्शन के दौरान, गतिविधियों में दिलचस्प लाइव कक्षाएं, प्रस्तुतियाँ और असाइनमेंट शामिल थे। इसके अलावा, छात्रों ने परिसर की खेल गतिविधियों का उपयोग किया और श्रीकांत जोशी, सीईओ, एलएंडटी रियल्टी द्वारा वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय दर्शनीय स्थलों और अतिथि सत्र में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रो. राम कुमार कांकाणी, निदेशक, आईआईएम रायपुर, प्रो. संजीव पराशर, डीन अकादमिक, आईआईएम रायपुर, और प्रो. धनंजय बापत, अध्यक्ष ईपीजीपी, के साथ-साथ संकाय और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों सहित उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त श्रीमती विप्रा कांकाणी, आईआईएम रायपुर कैम्पस क्लब सदस्य ने विभिन्न सामाजिक कारणों सहित परिसर की दिलचस्प गतिविधियों को साझा किया, जिसमे शिक्षकों और कर्मचारियों और अन्य लोगों का विभिन्न गतिविधिओं के लिए एकत्रित होना सम्मिलित हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!