जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के अभ्यर्थियों के अनुभव एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप करावें

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग (अम्बिकापुर) द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा अनुभव एवं कोविड ड्यूटी के बोनस अंक प्राप्त करने के संबंध में ऑनलाईन दावा किया गया है। उक्त के संबंध में किसी तरह के प्रमाण-पत्र अपलोड करने का विकल्प नहीं था। जिससे मेरिट सूची जारी किये जाने के पूर्व उसमें शुद्धता लाने के दृष्टिकोण से अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण-पत्र एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण-पत्र का सत्यापन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी के पदों के अभ्यर्थियों के अनुभव एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सरगुजा अम्बिकापुर के कार्यालय में 09 जून 2022 से 20 जून 2022 के मध्य किया जाना है।  जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर एवं जशपुर के जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के अभ्यर्थियों के अनुभव एवं कोविड ड्यूटी से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में संबंधित जिला द्वारा निर्धारित तिथि से प्रारंभ किया जाकर 20 जून 2022 तक किया जाना है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी अभ्यर्थी जिनके द्वारा अनुभव एवं कोविड ड्यूटी के बोनस अंक प्राप्त करने के संबंध में ऑनलाईन दावा किया गया है, वे संबंधित कार्यालय में नियत तिथि को मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन आवश्यक रूप से करावें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!