मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही, वाहन चालकों से वसूल किया गया 1,26,400/- रूपये समन शुल्क

June 7, 2022 Off By Samdarshi News

विगत 5 दिनों में 105 सिग्नल जम्प एवं 154 नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत विगत 5 दिनों में कुल 400 मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। सिग्नल जम्प करने वाले एवं नो पार्किंग वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।

चार वाहन चालकों का ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है।

शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु जांजगीर शहर के शारदा चौक  एवं केरा चौक में तथा चांपा शहर के परशुराम चौक, लायंस चौक, थाना चौक, बरपाली चौक में सिग्नल बूथ की स्थापना की जा रही है. इसके साथ ही खोखरा चौक एवं हथनेवरा फोरलेन चौक में भी सिग्नल की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।