जशपुर विधायक की उपस्थिति में कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का हुआ आयोजन, लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक भी प्रदान किया गया
June 9, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 6 से 12 जून 2022 तक मनाए जा रहे आइकॉनिक सप्ताह के तहत भारतीय स्टेट बैंक से सम्बद्ध जिला अग्रणी बैंक द्वारा वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में विगत दिवस कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक विनय भगत द्वारा कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक प्रदान किया गया।
श्री भगत ने समाज के हर वर्ग के लोगों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए बैंक के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य और व्यवसाय आदि हेतु बैंक से लिए गए ऋण को समय पर चुकाएँ और बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं का लाभ लें। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री पेत्रुस ओड़ेया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 111, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 71 और अटल पेंशन योजना में 93 ग्राहकों का पंजीयन किया गया तथा विभिन्न ऋण योजनाओं में 113 ऋण प्रकरणों में 3 करोड़ 88 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर समर्पित संस्था के रीजनल अधिकारी श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बैंकिंग लेन-देन के सम्बन्ध में तथा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव आदि के बारे विस्तार से बताया गया।