शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में कक्षा 6वीं एवं 11वीं में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, 13 जून को प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में कक्षा 6वीं एवं 11वीं में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, 13 जून को प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित

June 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नगरी –धमतरी

छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 6वीं एवं कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों में भर्ती हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित की गयी है | इस सम्बन्ध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी, सतीश प्रकाश सिंह को आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर दुगली में आयोजित होने वाले चयन परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 6वीं की रिक्त 15 एवं कक्षा 11वीं की 06 सीटो में प्रवेश दी जायगी | कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाले छात्राओं की न्यूनतम योग्यता कक्षा पांचवी में बी-ग्रेड एवं कक्षा 11वीं प्रवेश हेतु 60 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी पात्र होंगे | कक्षा 6वीं एवं 11वीं के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 तक परीक्षा केंद्र – शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में आयोजित की जावेगी | शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली पूर्णतः आवासीय है | वर्तमान में कक्षा पहली से कक्षा बारहवी तक संचालित है | परिसर में अध्ययनरत छात्राओं को शिष्यवृत्ति के रूप में 750 रुपये, पोषण आहार के लिए 60 रुपये प्रति छात्र के दर से प्रति माह प्रदान की जाती है | परिसर में प्रवेश हेतु 80 प्रतिशत सीट अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति एवं 05 प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है | छात्राएं सादे कागज़ में आवेदन पत्र,बायोडाटा सहित आवेदिका का नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास स्थान, 5वी अथवा 10वी उत्तीर्ण अंकसूची सहित दिनांक 11.06.2022 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय अधीक्षिका, आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर दुगली में जमा कर सकते है | प्रवेश परीक्षा हेतु जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसमे चन्द्रकान्त कौशिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी अध्यक्ष, डी.के.सूर्यवंशी प्राचार्य शास.उ.मा.वि.बांसपानी,एस.के.प्रजापति प्राचार्य सेजेस नगरी, पूर्णिमा सोम व्याख्याता एल.बी.शा.क.शि.परिसर दुगली सदस्य होंगे | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्राओं एवं पालकों को समय-सीमा के भीतर आवेदन पत्र जमा करने एवं चयन परीक्षा में समय पर उपस्थित होने की अपील की है |