अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस पर चला विशेष संरक्षा अभियान, सभी प्रमुख फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया गया परामर्श

Advertisements
Advertisements

आज बाइक रैली के माध्यम से राहगीरों को दिया गया जागरूकता संदेश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 03 जून 2022 से 09 जून 2022 तक 07 दिनों का विशेष समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया |

इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के सभी समपार फाटकों में राहगीरों को संरक्षा नियमों से संबन्धित पम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया गया |

आज इस अभियान के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग सिंह के नेतृत्व में संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड, रेलवे सुरक्षा बल तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई, जिसे मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली डीआरएम ऑफिस से तितली चौक, बुधवारी बाजार, क्रू लॉबी होते हुये राहगीरों को संरक्षा जागरूकता का संदेश देते हुये स्टेशन के गेट नं 02 में समाप्त हुई।  

इसके पश्चात बिलासपुर स्टेशन में स्काउट-गाईड के बच्चों द्वारा प्लेटफार्म नं 01 तथा गेट नं 03 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा नियमों को नहीं अपनाने से होने वाली दुर्घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने के प्रति जागरूक किया गया | साथ ही यात्रियों से आग्रह किया गया कि फाटक पार करते समय संरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।

इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 एवं 02-03 में पैदल रैली निकालकर यात्रियों को रेलवे फाटक पार करते समय संरक्षा नियमों का पालन करने, रेल पर सेल्फी नहीं लेने, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश नहीं करने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फुट ओव्हरब्रिज का उपयोग करने आदि की सलाह दी गई । 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!