परिवार के कार्यक्रम में मंगवाया डीजे और पसंद का गाना बजाने को लेकर डीजे बजाने वाले से ही हुआ विवाद, डीजे संचालक ने सहयोगियों के साथ मिलकर परिवार के साथ की मारपीट, पुलिस ने की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर हरदीबाजार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

रात्रि के समय प्रार्थी के घर मे घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

माननीय न्यायालय के आदेशानुसार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/06/2022 को प्रार्थी ओमप्रकाश राठौर पिता राधेश्याम राठौर निवासी भलपहरी चौकी हरदीबाजार उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05/06/2022 को प्रार्थी के घर मे पारिवारिक कार्यक्रम होने से डी.जे. बजाने के लिये किराए का डी.जे. हरदीबाज़ार से ले गया था, अपनी पसंद का गाना बजाने की बात को लेकर विवाद होने पर डी. जे. संचालक अभिषेक पैकरा उर्फ डब्बू प्रार्थी को माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देकर डी.जे. वापस ले गया फिर थोड़ी देर बाद अभिषेक पैकरा,अभिजीत पैकरा, गुलशन कुमार कंवर तथा अन्य साथी मिलकर प्रार्थी के घर मे रात्रि में घुस गए और प्रार्थी को माँ बहन की बुरी बुरी गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी देते हुए ओमप्रकाश राठौर व अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे कुर्सी,कूलर व कुछ अन्य सामान को तोड़ दिए है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 206/22 धारा 294,506,323,427,458,34 भादवि पंजीबद्घ कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदया दर्री सुश्री लितेश सिंह को हालात से अवगत कराने पर आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना कारित करने के बाद से फरार सभी आरोपियों गुलशन कुमार कंवर, अभिषेक कुमार पैकरा, व अभिजीत कुमार पैकरा को अलग अलग ठिकानो से घेराबन्दी कर पकड़ा गया, आरोपियों द्वारा पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किये तब आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, तथा घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार निरुद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, स उ नि धनंजय सिंह, आर संजय चंद्रा, आर कमल कैवर्त, आर मुकेश यादव, आर गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपी गण

1.गुलशन कंवर पिता कौशल सिंह उम्र 22 वर्ष सा नवापारा चौकी हरदीबाजार

2.अभिषेक कुमार पैकरा पिता फगुन सिंह पैकरा उम्र 21 वर्ष सा अस्पताल चौक हरदीबाजार

3.अभिजीत कुमार पैकरा पिता फगुन सिंह पैकरा उम्र 19 वर्ष सा अस्पताल चौक हरदीबाजार

4. एक विधि से संघर्षरत बालक

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!