राजधानी की कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार राजनीति में व्यस्त – भाजपा
June 10, 2022एक हफ्ते में चार हत्याकांड बता रहे हैं कि अपराधधानी बन गया रायपुर – सुंदरानी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने राजधानी रायपुर में एक सप्ताह में चार हत्याकांड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि राजधानी की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार राजनीति में व्यस्त है। अपना प्रदेश सम्हल नहीं रहा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे राज्य में कांग्रेस का ठेका ले रहे हैं। ताम्रध्वज साहू केवल गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, व्यवस्था पर न तो उनका कोई नियंत्रण दिख रहा, न ही इच्छाशक्ति, या तो वे सिर्फ नाम के गृहमंत्री हैं, उनके पास कोई निर्णायक अधिकार नहीं है, अथवा उन्हें यह जिम्मेदारी रास नहीं आ रही।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ और राजधानी को अपराधधानी बना दिया है। रायपुर में बीच शहर में हर रोज बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है। शहर का कोई हिस्सा सुरक्षित नहीं है। चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म की वारदातों का सिलसिला जारी है। अब सन्तोषीनगर में एक युवक को चाकू से हमला कर मार डाला गया। इसके पहले नई राजधानी से लगे अभनपुर में तीन हत्याकांड घटित हो गए। इस तरह एक हफ्ते में चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि रायपुर में नशे का कारोबार चरम पर है। नशे की प्रवृत्ति अपराध को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है।