मामूली विवाद को लेकर पुत्र द्वारा अपने पिता के ऊपर ब्लेड से किया हमला, पुत्र को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 10, 2022आरोपी पुत्र के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमाक 195/2022 धारा 294, 506,324 भादवि किया गया पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.05.202 को प्रार्थी केदारनाथ कश्यप उम्र 46 वर्ष निवासी कटनई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एवं इसका लड़का सूरज सब्जी बेचने का काम करते है प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र से सब्जी बिक्री का हिसाब पूछने पर उसके पुत्र द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये अपने पास रखे ब्लेड से प्रार्थी के कलाई को मार कर चोंट पहुंचाया
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमाक 195/2022 धारा 294, 506,324 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान प्रार्थी को लगी चोट गम्भीर प्रकृति का पाये जाने पर प्रकरण में धारा 326 भादवि जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सूरज कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी कटनई द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त ब्लेड को पेश करने पर पर जप्त कर दिनांक 10.06.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, सउनि, विजय शर्मा, आर. विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।