पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 10, 2022 Off By Samdarshi News

थाना बाराद्वार ने आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 153/22 धारा- 306 भादवि किया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर- चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.04.22 को मृतिका रंभा देवी चंद्रा  निवासी सरहर अपने पति की प्रताडता से तंग आकर स्वयं के ऊपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली जिसे ईलाज हेतु तत्काल एनकेएच मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चांपा ले जाया गया। मृतिका की स्थिति गंभीर होने के कारण वहां से तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया जहॉ ईलाज के दौरान दिनांक 19.04.22 को मृत्यु हो गई। जिस पर थाना बाराद्वार में मर्ग क्रमांक 30/22 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध किया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतिका के देवर देवेन्द्र कुमार चंद्रा, बेटी तान्या चंद्रा, निधि चंद्रा, ससुर दिलीप कुमार चंद्रा का कथन एवं मृतिका के मरणासन कथन के आधार पर पाया गया कि मृतिका का पति देव कुमार चंद्रा के द्वारा आये दिन मृतिका को गाली गलौज लडाई झगडा करता था जिससे तंग आकर स्वयं के ऊपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली। ईलाज के दौरान मृत्यु होने पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 153/22 धारा 306 भादवि दिनांक 10.06.22 को पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपी के फरार होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल थाना बारद्वार द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी देव कुमार चंद्रा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी देव कुमार चंद्रा उम्र 47 वर्ष निवासी सरहर को दिनांक 10.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी. रणजीत कंवर, सउनि. अश्वनी निरंकारी, प्रधान आर. दामोदर जायसवाल, लक्ष्मीनारायण कंवर एवं थाना बाराद्वार स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।