यातायात पुलिस के द्वारा विगत दो दिनों में कुल 177 मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत की गई चालानी कार्यवाही, ,इन वाहन चालकों से कुल 57,200/- रूपये शमन शुल्क किया गया वसूल
June 10, 2022यातायात पुलिस के द्वारा शिवरीनारायण में अवैध पार्किंग वाहनों पर की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जिले के प्रमुख शहरों में यातायात पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत लगातार की जा रही है कार्यवाही. विगत 2 दिनों में 22 सिग्नल जम्प एवं 61 नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही. शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1 प्रकरण को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय द्वारा 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित.
शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किंग आम रास्ते में वाहन खड़ी न करने व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई।