समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र जशपुर प्रकरण : पूरे मामले पर पर्दा डाल रही है प्रदेश सरकार – कौशिक
September 26, 2021नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने की मांग, जांच के लिये कमेटी बनें
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र में जिस तरह की घटना हुई है। यह बेहद ही चिंताजनक और दुखद है। इस मामले पर प्रदेश की सरकार पर्दा डालने का काम कर रही हैं। पूरे मामले सामने आने के बाद भी जांच प्रक्रिया में देरी हुई है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जिस तरह से वहां प्रशिक्षण केन्द्र में बेटियों को भयभीत करते रखा जा रहा था। इन सबके बाद भी प्रशासन के तरफ से समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में स्वतंत्र जांच कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच करने की जरूरत है। इसके साथ ही पीड़ित बेटियों की सुरक्षा की पूरी चिंता की जानी चाहिये। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मांग की है कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये ।