ओपी चौधरी पर एफआईआर को लेकर भड़की भाजपा : बदला, दमन और दामन पर दाग भूपेश सरकार की यही पहचान – कौशिक
June 11, 2022जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष का मुंह बंद करने पुलिस का सहारा लेना इस सरकार की कायराना हरकत है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजयुमो सहप्रभारी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा है कि बदलापुर की राजनीति, सच सामने लाने वालों का दमन और दामन पर दाग ही भूपेश बघेल सरकार की पहचान है। क्या राजनीतिक संरक्षण में कोरबा में संगठित कोयला चोरी हो रही है, जो भाजपा नेता ओपी चौधरी पर मुकदमा लादा गया है ?
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस जिले में सरकार के मंत्री स्वयं सरकार के अंग कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जहां खुलेआम कोयला चोरी, डीजल चोरी के लिए गैंगवार हो रहा है, जिस जिले में गब्बर सिंह टैक्स के चर्चे आम हैं, वहां माफियाओं पर अंकुश कसने की बजाय माफिया की पोल खोलने के तरीके पर एफआईआर दर्ज करके यह सरकार साफ बता रही है कि वह माफियाओं के खिलाफ कोई आवाज बर्दाश्त नहीं करने वाली।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि कितनी गंभीर बात है कि कोरबा जिले से जुड़े मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिला कलेक्टर रानू साहू पर बाकायदा पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाते हैं, उस विषय पर सरकार एफआईआर दर्ज करना तो दूर संज्ञान ही नहीं लेती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह साफ करें कि अगर कलेक्टर दोषी है तो क्या उन पर सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर कलेक्टर पाक साफ हैं तो उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाले मंत्री को बर्खास्त करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भूपेश सरकार यह बात जान ले कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को एफआईआर दर्ज कर नहीं डरा सकती। वे सरकार के भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ कल भी आवाज उठाते थे और आगे भी उठाते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चोर, लुटेरों, माफिया के हवाले कर छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना देने वालों को यह मंजूर नहीं है कि कोई सच्चाई सामने लाकर इस भ्रष्टतम सरकार को उसकी बदसूरती दिखाए। यह सरकार जनता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने की बजाय पहले दिन से ही राजनीतिक विरोधियों से बैर दिखा रही है। इस सरकार के संरक्षण में चल रहे काले कारनामों को सामने लाने वालों के विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई की जाती है। जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष का मुंह बंद करने पुलिस का सहारा लेना इस सरकार की कायराना हरकत है।