ऑपरेशन नारकोस : रायपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर एवं गुप्तचर शाखा की सयुंक्त कार्यवाही में अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया

 ”ऑपरेशन नारकोस” के अंतर्गत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर, गुप्तचर शाखा की सयुंक्त कार्यवाही में 1 अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को 14 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को किया गया सुपुर्द

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दिनाँक 12 जून 22 को ऑपरेशन नारकोस अभियान के अंतर्गत मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) रायपुर के दिशा निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम.के.मुखर्जी, निरीक्षक एम.पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उपनिरीक्षक ए.जेड.चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक  एल.के.यादव, सहायक उपनिरीक्षक डी.के.सिंह और प्रधान आरक्षक व्ही.सी.बंजारे, आरक्षक देवेश सिंह  की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना के हुलिया का व्यक्ति सघन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर के टिकट बुकिंग ऑफिस के बगल में एटीएम के पास पहुंचे, जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का एक व्यक्ति एक कत्था रंग का चेक ट्रॉली बैग के साथ बैठे हुए मिला, पूछने पर अपना नाम पता- राजा सिंह, पिता – स्व. राम प्रकाश उम्र 49, वर्ष निवासी ग्राम चतुरी पुरवा, भरटौली कानपुर देहात, थाना मूसानगर, जिला कानपुर देहात (उ.प्र.) बताया. जिसके पास से एक कत्था रंग का चेक ट्रॉली बैग में 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 14 किलो 300 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रूपये 71500/- (ईकहत्तर हज़ार पांच सौ रुपए) के साथ एनडीपीएस के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।

पूछताछ में  आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से रीवा बेचने के लिये जाने वाला था। कार्यवाही में पकड़े गये उक्त आरोपी को जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द किये. जिस पर शासकीय रेल पुलिस रायपुर द्वारा अपराध क्रंमाक 43/22 दिनांक 12 जून 22 धारा 20 बी एनडीपीसी एक्ट [NDPS Act]  का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Advertisements
error: Content is protected !!