समयावधि पूर्ण कर चुके अभिलेखों का राजपत्रित पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गई
September 27, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर, जिले के विभिन्न थाना व चौकी में काफी लंबे समय से रिकार्ड नष्टीकरण की कार्यवाही संपन्न नहीं हुई थी, पुराने अभिलेख रिकार्ड थाना व चौकी में रखे होने से बहुत सारी जगह अनावश्यक घेरी हुई थी, जिनके निराकरण का प्रावधान पुलिस रेग्युलेशन की धारा 730 से 735 एवं बरार के परिपत्र क्रमांक 220/05/46 में उल्लेख किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर पुराने अभिलेख जो खराब होने की स्थिति में हैं, एवं समयावधि पूर्ण कर चुके अभिलेखों के नष्टीकरण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में अनुभाग जशपुर, कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव के थाना व चौकी के पुराने रिकार्ड नष्टीकरण योग्य अभिलेखों की छंटनी कराकर राजपत्रित पुलिस अधिकारी द्वारा समिति बनाकर गवाहों के समक्ष दिनांक 26.09.2021 को 20 क्विंटल दस्तावेज नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराया गया।