राहुल स्वस्थ है, वह सवेरे का नाश्ता ले रहा है, उसे हल्का बुखार है, जिसका इलाज जारी है – कलेक्टर बिलासपुर
June 15, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर
राहुल के बेहतरीन इलाज के लिए जिला प्रशासन जांजगीर-चाम्पा की टीम उन्हें लेकर देर रात बिलासपुर पहुंची। उन्हें यहां अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त अपोलो अस्पताल में भरती कर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। बड़े-बड़े डॉक्टर उनके शरीर के अंगों की सघन जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल को बोरवेल के गड्ढे से 105 घण्टे बाद बड़ी जद्दोजहद के बीच रेस्क्यू किया गया। लगभग सवा सौ किलोमीटर की दूरी तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर उन्हें ग्राम पिहरीद ( मालखरौदा)से बिलासपुर लाकर इलाज शुरू किया गया है। अपोलो अस्पताल पहुंचने पर जिला प्रशासन बिलासपुर एवं जनप्रतिनिधियों ने चोटिल राहुल एवं परिजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि देवी सिंह, एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री हरीश एस, एडिशनल एसपी, उमेश कश्यप सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन,एसडीएम तुलाराम भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने अभी बताया कि राहुल स्वस्थ है। वह सवेरे का नाश्ता ले रहा है। उन्हें हल्का बुखार है, जिसका इलाज जारी है।
संबंधित खबर
https://samdarshinews.com/रास्ते-अगर-चट्टानी-थे-तो-इ/संबंधित खबर
https://samdarshinews.com/देश-का-सबसे-बड़ा-रेस्क्यू/रात्री मे अस्पताल पहुचने के बाद की तस्वीरे