सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु 14 लाख 40 हजार की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति, ओ.पी. जिन्दल अस्पताल रायगढ़ के तीन-तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतिमाह जशपुर जिला चिकित्सालय और पत्थलगांव के सिविल अस्पताल का करेंगे विजिट

सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु 14 लाख 40 हजार की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति, ओ.पी. जिन्दल अस्पताल रायगढ़ के तीन-तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतिमाह जशपुर जिला चिकित्सालय और पत्थलगांव के सिविल अस्पताल का करेंगे विजिट

June 15, 2022 Off By Samdarshi News

18 और 25 जून को जिला चिकित्सालय जशपुर में चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें

02 जुलाई को सिविल अस्पतला पत्थलगांव में डॉक्टर बैठेगें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय जशपुर तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु आने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर के विजिट हेतु जिला खनिज न्यास निधि से  14 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय जशपुर में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र खरसिया रोड रायगढ़ मुख्य संचालन अधिकारी श्री प्रेमनाथ साहू, एलटी कर्नल डॉ अनिल के गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक, श्री अंजनी के सिंह विपणन प्रमुख के द्वारा 20 मई 2022 को जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया गया। निरीक्षण उपरांत फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खरसिया रोड, रायगढ़ दूरभाष में हुई चर्चा अनुसार प्रति विजिट 03-03 स्पेसलिस्ट डॉक्टर के द्वारा महिने में कुल 04 बारए 02 बार जिला चिकित्सालय जशपुर तथा 02 बार सिविल अस्पताल पत्थलगांव में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हेतु विजिट पर आयेंगे। और विशेषज्ञों द्वारा तंत्रिका विज्ञान, कार्डियोलॉजी, सामान्य सर्जरी,  ईएनटी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, एनेस्थिसियोलॉजी, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी,  ऑर्थाेपेडिक्स, मैक्सिलो फेशियल सर्जरी, ऑप्थल्मोलॉजी और पल्मोनोलॉजी का ईलाज किया जाएगा।

जिसमें वर्तमान में जिला चिकित्सालय जशपुर में 18 जून 2022 को डॉ. डब्ल्यू. ए. नंदा  कॉर्डियोलॉजी, डॉ. अर्जुन सिंह एनेस्थेसियोलॉजी, डॉ. विज्ञान मिश्रा पैथॉलाजी, डॉ. प्रशांत नायक, ईएनटी विशेषज्ञ, एवं 25 जून 2022 को डॉ. एस. के. पाढी, न्यूरो एण्ड स्पाईन, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी आर्थाेपेडिक्स, डॉ. संजीव पुरखायस्थ सर्जरी विशेषज्ञ अपनी  सेवाएं  देंगे। इसी प्रकार  सिविल अस्पताल पत्थलगांव में  02 जुलाई 2022 को डॉ. डब्ल्यू. ए. नंदा कॉर्डियोलॉजी, डॉ. धनेश्वर वर्मा ऑप्थेल्मोलॉजी, डॉ. मनीष जाजोडिया जनरल सर्जरी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।