जशपुर कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का समापन किया, समर कैम्प में जिले के 2007 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

Advertisements
Advertisements

बच्चों को कैम्प में कम्प्यूटर, कबाड़ से जुगाड़, चित्रकाला, थर्माकोल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बच्चों एवं नवयुकों में व्यक्तिगत और कौशल विकास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर के लिये जिले के सभी विकास खण्डों में 12 से 20 वर्ष आयु समूह के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिये 16 मई से विभिन्न विधाओं में समर कैम्प का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस समर कैंप समापन हुआ।

समर कैम्प में जिले के कुल 2007 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें विकासखण्ड जशपुर में 351, मनोरा में 230, दुलदुला में 185, कुनकुरी में 217, फरसाबहार में 376, कांसाबेल में 204, बगीचा में 194 और पत्थलगांव में 250 कुल 2007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। समर कैम्प में बच्चे योगाभ्यास, एरोबिक्स, कैलीग्राफी, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकला, कुकिंग, थर्माकोल आर्ट, कम्प्यूटर, मिट्टी कला, कबाड़ से जुगाड़, नृत्य, वादन-गायन सीखने के साथ ही जिले में लुप्त हो रही पारंपरिक विधा-मिट्टी कला, बांस शिल्प, काष्ट शिल्प भी सीखे। कैंप में बच्चों को सीखने-सीखने के माहौल को प्रोत्साहित करने के अतिरिक्त अकादमिक कौशलों के साथ, स्व-रुचि आजीविका एवं मानसिक कौशलों के विकास के संबंध में भी बताया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!