अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार, चोरी के लगभग 11 क्विंटल कबाड़ के साथ चोरी कि वारदात में प्रयुक्त पिक-अप वाहन जप्त

June 15, 2022 Off By Samdarshi News

चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा में आरोपी मोहम्मद कैफ पिता सलीम खान उम्र 32 वर्ष साकिन-चौरसिया कॉलोनी,संतोषी नगर थाना टिकरा पारा रायपुर जिला रायपुर के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 15/22 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि कायम किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा जिले में सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक 15 जून 22 को हरदीबाजार चौकी व विशेष टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के पिक-अप वाहन में चोरी का कबाड़ लोड कर एक व्यक्ति बलौदा की ओर जाने वाला है, मुखबीर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, तब बलौदा रोड में घेराबंदी कर पिक-अप वाहन क्रमांक CG 10 BE 1589 को रोक कर चालक से नाम पूछने पर अपना नाम मोहम्मद कैफ पिता सलीम खान उम्र 32 वर्ष साकिन-चौरसिया कॉलोनी, संतोषी नगर थाना-टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर बताया. जिसे पिक-अप में लोड कबाड़ के संबंध में बिल पेश करने हेतु नोटिस देने पर चोरी का कबाड़ होना स्वीकार किया. जिससे आरोपी मोहम्मद कैफ के कब्जे से सफेद रंग की पिक-अप वाहन क्रमांक CG 10 BE 1589 कीमती लगभग 5,00,000/-रूपये  व पिकअप वाहन में लोड विभिन्न किस्म का कबाड़ लगभग 11 क्विंटल 43 किलोग्राम कीमती 28600/- रूपये जुमला कीमती 528600/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, जिससे आरोपी के विरूद्ध चौकी हरदीबाजार में इस्तगासा क्रमांक 15/22 धारा 41(1-4) जा. फौ. /379 भादवि कायम कर आरोपी मोहम्मद कैफ को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा,स उ नि प्रदीप यादव, प्र आर राम पाण्डेय, प्र आर चक्रधर राठौर, आर गोपाल यादव, आर गुनाराम सिन्हा, आर चंद्रशेखर पाण्डेय, आर राजेश कंवर,आर कमल कैवर्त्य, आर संजय चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही