छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के कुल 975 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, 1 अक्टूबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Advertisements
Advertisements

पुलिस मुख्यालय स्तर पर आगामी होने वाले सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर संवर्ग के पदों पर भर्ती के लिये इच्छुक अभ्यार्थियों को रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, महिला उप निरीक्षक एवं प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक दक्षता के संबंध में अभ्यास कराया जायेगा,

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभ्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिया जायेगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर, छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्र.एफ/2-23/दो-गृह/रापुसे/2017 दिनांक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के कुल 975 रिक्त पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त पद के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 1.10.2021 से आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित की गई है।

इस संबंध में जिला पुलिस बल जशपुर द्वारा जिले के स्थानीय निवासी अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक इत्यादि इवेंट्स में सफलता प्राप्त करने के लिये रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, महिला उप निरीक्षक एवं प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा साथ ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 30.09.2021 के शाम 05:00 बजे तक अपना नामांकन रक्षित केन्द्र जशपुर में दर्ज कराकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। संपर्क:- प्रमोद जोल्हे, आरक्षक, रक्षित केंद्र जशपुर मो.नं.- 7587236232, पुलिस नियंत्रण कक्ष-9479193699, 07763-223242, 807100

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!