जशपुर कलेक्टर के निर्देशन में जिले में मानसून के दौरान, महामारी एवं आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक तैयारियां की जा रही सुनिश्चित

जशपुर कलेक्टर के निर्देशन में जिले में मानसून के दौरान, महामारी एवं आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक तैयारियां की जा रही सुनिश्चित

June 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने निर्देशन में जिले में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए महामारी एवं आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में महामारी संभावित ग्राम एवं वर्षा ऋतु में पहुँचविहीन ग्रामों का चिन्हाकंन किया गया है। जिले के विभिन्न जनपदों के 37 महामारी संवेदनशील ग्राम एवं 24 पहुँचविहीन ग्राम चिन्हांकित किए गए है। इन ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा बरसात के मौसम में महामारी एवं अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। पहुंच विहीन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, नमक, केरोसिन, जीवन रक्षक दवाईयां आदि का भंडारण के साथ ही हैंडपंप  कुंआ सहित अन्य जलस्त्रोतों का शुद्धिकरण किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनको ठहराने के लिए राहत शिविर लगाने आदि की सम्पूर्ण योजना तैयार की गई है। इन क्षेत्रों की लगातार निगरानी भी रखी जा रही है। जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।