मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 2 आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

June 17, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा- 41(1-4) जा.फौ./ 379,34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से एक नग मोटर सायकल कीमत 50,000/- रुपये किया गया बरामद, मोटर सायकल चोरों पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मुक्ताराजा बस स्टेंड के पास चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं.

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बाराद्वार पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया जहाँ पर दो व्यक्ति होण्डा साइन मोटर सायकल बिना नंबर के साथ मिले, जिनका नाम पूछने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम धीरेन्द्र टण्डन साकिन डगनिया थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर और दूसरे द्वारा अपना नाम अमित लिबर्टी निवासी उरइहापारा(नगोई) थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का रहना बताया गया. उक्त व्यक्तियों से मोटर सायकल के कागजात के संबन्ध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना एवं उक्त मोटर सायकल को रायपुर से 3-4 माह पहले चोरी करना बताया गया.

आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से मोटर सायकल होण्डा सीबी साईन कीमती 50,000/- रुपया जप्त कर आरोपीगण को दिनाँक 17 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रणजीत सिंह कंवर, सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारयण कंवर, आरक्षक बुधेश्वर प्रसाद, घनश्याम यादव, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, अनिल रात्रे, मद्रासी कंवर, सैनिक भीम राठौर का सराहनीय योगदान रहा।