जशपुर जिला अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा में हुए जनहानि के चार मामलों में 16 लाख की राशि स्वीकृत
June 17, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के चार मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत तालाब पानी में डूबने से बगीचा विकासखंड के सन्ना तहसील के ग्राम भादू निवासी मृतक स्व. देवनाथ भगत की मृत्यु 14 मार्च 2022 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री गोबरा भगत हेतु 4 लाख एवं सन्ना तहसील के ग्राम भट्ठा निवासी स्व. छोटनी की मृत्यु 11 सितम्बर 2021 को कुंआ के पानी में डूबने से हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पति श्री ढिढरा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार पत्थलगांव तहसील के ग्राम काडरो निवासी स्व. कुमारी रामवती बाई की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से 20 नवम्बर 2018 को हो जाने के कारण मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता श्री चमर साय हेतु 04 लाख एवं तहसील पत्थलगांव के ग्राम गाला निवासी स्व. रोहित यादव की मृत्यु 1 सितम्बर 2021 को कुंआ के पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री रामकुमार यादव के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि प्रदान की गई है।