कन्या एवं बालक खेल परिसर जशुपर में चयन हेतु 27 जून को चयन परीक्षा आयोजित, इच्छुक छात्र -छात्राएं प्रवेश परीक्षा में ले सकते है भाग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आदिम जाति कल्याण विभाग में आदिवासी छात्र- छात्राओं के खेलकूद एवं पढ़ाई के क्षेत्र में नैसर्गिक विकास के उद्देश्य से क्रीड़ा परिसर की स्थापना किया गया है। उक्त परिसर में हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी एवं एथलेटिक्स में प्रशिक्षित एवं अनुभवी राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तहत 27 जून 2022 को प्रातः 9 बजे  कन्या क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु गर्ल्स कॉलेज जशपुर के क्रीडांगन एवं बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु रणजीता स्टेडियम में चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है।

सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग ने बताया कि  कन्या एवं बालक परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 स्थान स्वीकृत है।  जिसमें कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।  इसमें से 10 प्रतिशत सीटें अर्थात 10 सीटें, जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के छात्र-छात्राओं को तीरंदाजी विधा में प्रवेश के लिए आरक्षित होगी। शेष 90 सीटों में छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययन करने वाले आदिवासी छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा परिसर में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाओ की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत निःशुल्क सर्व सुविधायुक्त छात्रावास की सुविधा की गई है। प्रत्येक छात्र को 1000 रूपये भोजन भत्ता, 500 रूपये पौष्टिक आहार, 3000 रूपये तक के स्पोर्ट्स ट्रेक शूट, टी-शर्ट स्पोर्ट्स शू निःशुल्क, प्रत्येक छात्र को स्कूल ड्रेस, मेडिकल सुविधा, खेल संबंधी उपकरण सामग्री, साहित्य व खेल पत्रिका की व्यवस्था रहेगी साथ ही  एक ही कैम्पस में विद्यालय, छात्रावास, खेल मैदान एवं निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा रहेगी।  क्रीड़ा परिसर चयन प्रशिक्षण में सम्मिलित होने छात्र-छात्राएं अंकसूची की फोटोकॉपी के साथ  कोच सुश्री शांति एक्का मोबाईल नंबर  9406124638, व्यायाम निर्देशक श्री प्रदीप चौरसिया 7587460009, श्री संजय भूषण केरकेट्टा 9425572612, श्री घनश्याम टोप्पो 9399483173 एवं नजारियुस तिग्गा 9399489806 से संपर्क कर आवश्यक जनाकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!